जीवनदीप पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास में मना स्वतंत्रता दिवस पर्व
वाराणसी (जनवार्ता) । जीवनदीप पब्लिक स्कूल, बड़ा लालपुर के प्रांगण में मंगलवार को देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जीवनदीप शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार सिंह और जीवनदीप चैरिटेबल ट्रस्ट की ट्रस्टी डॉ. अंशु सिंह द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर किया गया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया और देशभक्ति गीतों की धुनों के बीच रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम के दौरान अंतरसदनीय नृत्य-संगीत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कक्षा 12वीं के छात्र वशिष्ठ श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत कविता विशेष आकर्षण का केंद्र रही और श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाईं।
इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह राष्ट्र के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाए। उन्होंने विद्यार्थियों से देश के प्रति समर्पण और अनुशासन की भावना को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्रों दिव्यांशु, वैष्णवी, आयुषी तथा माही ने संयुक्त रूप से किया। समारोह में ग्राम सभा कपरफोरवा के प्रधान श्री मनीष श्रीवास्तव, ग्राम खेवली के प्रधान श्री अखिलेश भारद्वाज, विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. ममता सिंह, विभिन्न संभागों के प्रमुख, शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सभी अतिथियों एवं उपस्थितजनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।