इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की आठवीं वर्षगांठ: ग्रामीण क्षेत्र में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा
वाराणसी (जनवार्ता): इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) ने अपनी आठवीं वर्षगांठ बड़े उत्साह और गर्व के साथ मनाई। इस अवसर पर वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार को आईपीपीबी के वाराणसी प्रमुख शैलेश सिंह ने स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
कर्नल विनोद ने आईपीपीबी की उपलब्धियों की सराहना करते हुए बताया कि इस वर्ष बैंक ने 13 लाख से अधिक नए खाते खोलकर वित्तीय समावेशन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि 207 करोड़ रुपये का करंट अकाउंट सेविंग अकाउंट (कासा बैलेंस) ग्राहकों के भरोसे और बैंक की मजबूत सेवाओं का प्रतीक है।
सहायक निदेशक अतुल कुमार ने बताया कि 1,30,386 ग्राहकों के मोबाइल नंबरों को आधार से CELC के माध्यम से जोड़ा गया, जिससे डिजिटल सेवाओं की पहुंच और आसान हुई। वहीं, सहायक निदेशक परमानंद ने जानकारी दी कि 293 करोड़ रुपये की डीबीटी राशि वितरित की गई, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंचा।
कर्नल विनोद ने कहा कि इन उपलब्धियों के पीछे बैंक की मेहनत के साथ-साथ ग्राहकों का अटूट विश्वास और सहयोग भी है। इस अवसर पर सुश्री पल्लवी ने जोर देकर कहा कि यह उत्सव न केवल एक बैंक की वर्षगांठ है, बल्कि हर भारतीय को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के मिशन की सफलता का प्रतीक है।
कर्नल विनोद ने विश्वास जताया कि इंडिया पोस्ट के विश्व के सबसे बड़े नेटवर्क के साथ मिलकर आईपीपीबी ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन को और मजबूत करेगा। यह उपलब्धि देश के हर कोने में वित्तीय सेवाओं को सुलभ बनाने के लिए आईपीपीबी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।