इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने 100 क्षय रोगियों को लिया गोद

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने 100 क्षय रोगियों को लिया गोद

उपमुख्यमंत्री ने वितरित की पोषण पोटली

वाराणसी (जनवार्ता): स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, उत्तर प्रदेश शाखा ने वाराणसी जनपद के 100 क्षय रोगियों को गोद लिया। शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने इन रोगियों को पोषण पोटली वितरित की। स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार इस पोटली में भुना चना, गुड़, चने की दाल, मूंगफली और न्यूट्रेला लाई जैसे पोषक तत्व शामिल हैं, जो रोगियों के लिए अतिरिक्त पोषण प्रदान करते हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए इसे जन आंदोलन बनाना होगा, जिसमें जन सहभागिता अनिवार्य है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध वर्ग और जनपदवासियों से निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों की मदद करने की अपील की।

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि समय पर उपचार, नियमित दवा सेवन और पोषण पर ध्यान देने से टीबी पूरी तरह ठीक हो सकती है। गोद लिए गए रोगियों को कम से कम 6 महीने या उपचार पूरा होने तक पोषण पोटली के साथ मानसिक समर्थन प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई मरीज ठीक होने पर दवा छोड़ देते हैं या अनियमित सेवन करते हैं, जिसे निक्षय मित्र प्रेरणा और छोटी-मोटी समस्याओं के समाधान से रोक सकते हैं।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय राय, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. पीयूष राय, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह और चंदौली की मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम उपस्थित रही।

इसे भी पढ़े   रामनगर में तेल चोरी के अवैध धंधे का पर्दाफाश, 8 गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *