बलिया : पत्नी और पिता के बीच अवैध संबंध के शक में मासूम को चाकू से काटा

बलिया : पत्नी और पिता के बीच अवैध संबंध के शक में मासूम को चाकू से काटा

बलिया (जनवार्ता) : बैरिया थाना क्षेत्र में  पिता ने अपने एक साल के बेटे को चाकू से काट डाला। उसको शक था कि उसकी पत्नी का पिता के बीच अवैध संबंध है। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। इसके बाद गुस्से में पिता ने चारपाई पर सो रहे बच्चे को मार डाला।

rajeshswari

उसकी 3 साल की छोटी बेटी के सामने यह सब कुछ हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बच्ची ने पुलिस को बताया कि पापा ने मेरे सामने भाई को मार डाला। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर आरोपी पिता को गिरफ्तार लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। मामला बैरिया थाना क्षेत्र का है।

सुरेमनपुर गांव में रूपेश तिवारी पुत्र कमलेश तिवारी अपने परिवार के साथ रहता है। 4 साल पहले उसकी शादी रीना तिवारी से हुई थी। रीना का मायका थाना दोकटी एरिया के गांव सूर्यभानपुर में हैं। शादी के बाद कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक चला। इसके बाद रूपेश को पत्नी रीना पर शक होने लगा। उसे लगता था कि पत्नी रीना का उसके पिता कमलेश तिवारी के बीच अफेयर है।

इसको लेकर घर में झगड़ा और मारपीट होने लगी। रीना अफेयर होने की बात से इनकार करती थी। शनिवार देर शाम रूपेश काम के बाद घर आया। उसने फिर से पत्नी रीना और पिता कमलेश से मारपीट शुरू कर दी। इस पर पत्नी और पिता घर से भागकर पड़ोस के घर में चले गए। घर में 3 साल की बेटी अनन्या और एक साल का मासूम कीनू ही था।

रविवार सुबह रूपेश तिवारी ने सोते समय बेटे कीनू की हत्या कर दी। बगल में लेटी अनन्या यह सब कुछ देख रही थी। लेकिन, डर की वजह से वह कुछ बोली नहीं। सुबह रीना, अपने ससुर कमलेश और पड़ोसियों के साथ घर लौटी। बच्चा खून से लथपथ पड़ा था। अनन्या ने मां और दादा को पूरी बात बताई। परिजन कीनू को उठाकर अस्पताल लेकर जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। आरोपी रूपेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीओ बैरिया मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया बच्चे की उसके पिता ने हत्या की है। मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़े   बिजली कर्मियों ने 2020 के समझौते के तहत की निजीकरण निरस्त करने की मांग
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *