हरिश्चंद्र घाट पर जिलाधिकारी का निरीक्षण कर सिल्ट हटाने और स्वच्छता के दिए निर्देश
वाराणसी (जनवार्ता) : जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बुधवार को हरिश्चंद्र घाट का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम द्वारा संचालित निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और बाढ़ के कारण जमा सिल्ट को तत्काल हटाने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने घाट पर चल रही नगर निगम की विकास परियोजना की गुणवत्ता और समयबद्धता पर जोर देते हुए कार्यदाई संस्था को इसे निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कार्यदाई संस्था के अभियंताओं ने बताया कि परियोजना प्रगति पर है और जल्द पूरी हो जाएगी।
इसके साथ ही, जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को घाट और आसपास के क्षेत्र में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि स्वच्छता बनी रहे। उन्होंने घाट की समुचित सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही।