वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर माघ मेला को लेकर सघन सुरक्षा अभियान
वाराणसी (जनवार्ता) : माघ मेला के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुव्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए वाराणसी कैंट रेलवे जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) और डॉग स्क्वाड की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार को एक बड़ा चेकिंग अभियान चलाया गया।


यह अभियान प्लेटफॉर्म नंबर 1 से लेकर 10 और 11 तक सभी प्लेटफॉर्मों पर किया गया। टीम ने ट्रेनों के अंदर, पार्सल सर्कुलेटिंग एरिया, रेस्टोरेंट, वेटिंग रूम और अन्य भीड़-भाड़ वाली जगहों की गहन जांच की। संदिग्ध वस्तुओं, अवैध सामान और सुरक्षा के लिहाज से जोखिम पैदा करने वाली किसी भी चीज को लेकर विशेष नजर रखी गई।

जीआरपी प्रभारी निरीक्षक राजोल नागर ने बताया कि माघ मेला के दौरान प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि होती है, इसलिए वाराणसी कैंट स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है। डॉग स्क्वाड की मदद से विस्फोटक सामग्री या अन्य खतरनाक वस्तुओं की जांच विशेष रूप से की गई।
यह अभियान माघ मेला की तैयारियों का हिस्सा है, जहां रेलवे प्रशासन पहले से ही 120 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, मेडिकल टीमों की तैनाती और भीड़ प्रबंधन के लिए होल्डिंग एरिया जैसी व्यवस्थाएं कर चुका है। उन्होंने बताया कि ऐसे नियमित चेकिंग अभियानों से यात्रियों को सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने में मदद मिलती है।
रेलवे और पुलिस की यह संयुक्त मुहिम माघ मेला के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जारी रहेगी।

