चोरी की 7 मोटरसाइकिलों के साथ अंतरजनपदीय शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

चोरी की 7 मोटरसाइकिलों के साथ अंतरजनपदीय शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

वाराणसी (जनवार्ता)। कैंट पुलिस ने मुखबिर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक अंतरजनपदीय वाहन चोर को सात चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी वाराणसी और चंदौली जिलों में चोरी-लूट के सात से अधिक मामलों में वांछित था।

rajeshswari

पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई हुई। पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन और सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) कैंट नितिन तनेजा के पर्यवेक्षण में टीम ने सफलता हासिल की।

गिरफ्तार अभियुक्त रामप्रवेश यादव (25 वर्ष), पुत्र रामअवतार, निवासी ग्राम रोहाखी, थाना इलिया, जनपद चंदौली है। उसे 4 नवंबर की रात करीब 9:25 बजे छोटी कटिंग मैदान के पास, कैंट क्षेत्र से पकड़ा गया। उसके कब्जे से सात चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुईं।

पुलिस के अनुसार, रामप्रवेश अंतरजनपदीय वाहन चोरी गिरोह का सक्रिय सदस्य है। वह वाराणसी और आसपास के जिलों से वाहन चुराकर सस्ते दामों में बेचता था। उससे पूछताछ जारी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उप निरीक्षक अभिषेक सिंह, उप निरीक्षक प्रवेश कुतल, म0उ0नि0 दीक्षा पांडेय (चौकी प्रभारी फुलवरिया), कांस्टेबल नागेन्द्र कुमार और प्रिंस तिवारी शामिल रहे।

इसे भी पढ़े   लाल किले से मोदी का रिकॉर्ड तोड़ भाषण — 103 मिनट में विकास, संकल्प और पाकिस्तान को चेतावनी
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *