निष्पक्ष चुनाव के लिए “एस आई आर” की तिथि बढ़ाना जरूरी : लल्लन राय
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले “एस आई आर” लागू होने से सीधा फायदा मिला भाजपा को

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री लल्लन राय ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में निष्पक्ष विधानसभा चुनाव कराने के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एस आई आर) की निर्धारित तिथि 4 दिसंबर से आगे बढ़ाया जाना आवश्यक है।
श्री राय ने जनवार्ता से बातचीत में आरोप लगाया कि “एस आई आर” अभियान का दुरुपयोग विपक्षी दलों के मतदाताओं को परेशान करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले “एस आई आर” लागू कर मतदाता सूची से बड़े पैमाने पर नाम काटे गए थे, जिसका सीधा फायदा भाजपा को मिला। उत्तर प्रदेश में भी यही खेल दोहराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी ने इसकी गंभीरता को समझते हुए पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। पार्टी के जिला, ब्लॉक एवं गांव स्तर के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर दिया गया है। वे सरकारी बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) से संपर्क कर मतदाताओं के फॉर्म जमा करा रहे हैं। लेकिन कई जगह बीएलओ फॉर्म लेने के बाद या तो भरते नहीं या फाड़कर फेंक देते हैं।
लल्लन राय ने कहा कि कार्यकर्ता हर फॉर्म की रिसीविंग कॉपी ले रहे हैं और उसे ऑनलाइन अपलोड करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन समय बहुत कम बचा है। ऊपर से शादी-विवाह का मौसम चल रहा है, लोग व्यस्त हैं, इसलिए लाखों मतदाता फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं।
समाजवादी पार्टी की ओर से चुनाव आयोग से मांग की गई है कि यदि वास्तव में निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव चाहिए तो “एसआईआर” की अंतिम तिथि को कम से कम एक माह आगे बढ़ाया जाए, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे।

