जैपुरिया स्कूल्स बनारस की पड़ाव व बाबतपुर शाखाएँ ‘इनसिग्निया अवॉर्ड’ से सम्मानित

जैपुरिया स्कूल्स बनारस की पड़ाव व बाबतपुर शाखाएँ ‘इनसिग्निया अवॉर्ड’ से सम्मानित

वाराणसी (जनवार्ता)। सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल्स बनारस की पड़ाव एवं बाबतपुर शाखाओं ने एक बार फिर शिक्षा और संस्कार की उत्कृष्टता का परिचय देते हुए नई उपलब्धि हासिल की है। जहाँ जैपुरिया समूह, जिसके अंतर्गत देशभर में 60 से अधिक विद्यालय संचालित हैं, हर वर्ष प्रतिभा प्रदर्शन के आधार पर चयनित विद्यालयों को प्रतिष्ठित इनसिग्निया अवॉर्ड प्रदान करता है। इस वर्ष भी बनारस की दोनों शाखाओं को यह गौरव प्राप्त हुआ।
विद्यालयों को तीन प्रमुख श्रेणियों में सम्मान मिला। पहला “एक्सीलेंस इन एकेडमिक्स”, जो विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के समर्पण से हासिल अकादमिक सफलता का प्रतीक है। दूसरा “एक्सीलेंस इन को–करिकुलर एक्टिविटीज”, जो विद्यार्थियों की रचनात्मकता, टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है। तीसरा “एक्सीलेंस इन स्कूल ऑपरेशन्स”, जो विद्यालय के श्रेष्ठ संचालन और सदस्यों के सामूहिक योगदान का परिणाम है।
इस दौरान चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने कहा कि सामूहिक प्रयास और अनुशासन से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। वहीं प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज ने इस उपलब्धि को नई ऊंचाइयों की प्रेरणा बताया। विद्यालय की प्रबंध समिति ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

इसे भी पढ़े   कैंसर, किडनी और लिवर की बीमारियों के लक्षणों को न करें नज़रअंदाज़ :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *