जल निगम का मोटर बिगड़ने से मिर्जामुराद में पानी के लिए मचा हाहाकार
वाराणसी (जनवार्ता)। शहर में आज एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक अज्ञात व्यक्ति ने राजघाट पुल से नीचे सड़क पर स्थित डोमरी तिराहे पर छलांग लगा दी। यह घटना दोपहर के समय घटी, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, व्यक्ति अचानक पुल से नीचे कूदा और तेज आवाज के साथ सड़क पर गिरा। स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है और न ही यह स्पष्ट हो पाया है कि यह आत्महत्या का प्रयास था या कोई अन्य कारण।
पुलिस प्रशासन से अनुरोध:
यदि इस घटना के संबंध में किसी थाने या चौकी पर पूर्व में कोई गुमशुदगी या अन्य सूचना दर्ज कराई गई हो, तो तत्काल जानकारी साझा की जाए ताकि व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित की जा सके और उचित चिकित्सकीय व कानूनी सहायता मुहैया कराई जा सके।