मिर्जामुराद में जलनिगम का मोटर खराब

मिर्जामुराद में जलनिगम का मोटर खराब

पेयजल आपूर्ति ठप, लोगों में हाहाकार

वाराणसी (जनवार्ता) । मिर्जामुराद के गौर गांव स्थित जल निगम के नलकूप पंप का मोटर पिछले दो दिनों से खराब होने के कारण मिर्जामुराद कस्बा और आसपास के गांवों में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। इससे स्थानीय निवासियों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग साइकिल, रिक्शा और ट्राली के सहारे पानी ढोने को मजबूर हैं, जबकि कई परिवार निजी सबमर्सिबल और हैंडपंपों पर निर्भर हो गए हैं।

आराजीलाइन ब्लॉक के गौर गांव में वर्ष 1978 में स्थापित ग्राम समूह पेयजल योजना के तहत जल निगम ने दो नलकूप पंप और टंकियां बनाई थीं, जो मिर्जामुराद कस्बे और गौर गांव में पाइपलाइन के जरिए पानी की आपूर्ति करती हैं। मोटर खराब होने से यह व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। गौरतलब है कि अगस्त माह में भी मोटर जलने के कारण पांच दिनों तक जलापूर्ति बाधित रही थी। बार-बार होने वाली इस समस्या से स्थानीय लोग और व्यापारी आक्रोशित हैं।

व्यापार मंडल अध्यक्ष उपेंद्र सिंह पिंटू, गौरव गुप्ता, अजीत यादव, सनोज मोदनवाल और सदरू शाह सहित कई नागरिकों ने जल निगम की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए तत्काल समाधान की मांग की है। उनका कहना है कि बार-बार मोटर खराब होने से क्षेत्र में पेयजल संकट गहराता जा रहा है।

इस संबंध में जल निगम के अवर अभियंता (एई) अभिमन्यु ने बताया कि मोटर बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही जलापूर्ति बहाल हो जाएगी। वहीं, कनिष्ठ अभियंता (जेई) ने आश्वासन दिया कि तकनीकी टीम मौके पर काम कर रही है और शीघ्र ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़े   ज्ञानवापी केस में कार्बन डेटिंग पर फैसला टला:अब 11 अक्टूबर को होगी सुनवाई

स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही जलापूर्ति बहाल नहीं हुई, तो वे विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। क्षेत्रवासियों की मांग है कि जल निगम पुराने मोटरों को बदलकर स्थायी समाधान सुनिश्चित करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *