रविदास घाट पर NSG-पुलिस की संयुक्त मॉक ड्रिल
क्रूज हाईजैक की काल्पनिक स्थिति में कमांडो ने दिखाई दिलेरी

वाराणसी (जनवार्ता)। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्द (NSG) और पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के नेतृत्व में शुक्रवार को रविदास घाट पर क्रूज लाइनर पर कंटिंजेंसी काउंटर हाईजैक मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। वास्तविक आतंकवादी हमले जैसी परिस्थिति सृजित कर सुरक्षा बलों ने आतंकियों से निपटने, यात्रियों की सुरक्षित निकासी और आपात प्रतिक्रिया तंत्र की दक्षता का प्रभावी प्रदर्शन किया।

पुलिस आयुक्त ने ड्रिल को संबोधित करते हुए कहा, “यह संयुक्त अभ्यास सभी सुरक्षा एजेंसियों के लिए अपनी तैयारी को वास्तविक परिस्थितियों में परखने का महत्वपूर्ण अवसर रहा। इससे वाराणसी पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता, पेशेवर दक्षता और बहु-एजेंसी समन्वय और मजबूत हुआ है।”

ड्रिल के दौरान क्रूज पर हाईजैक और विस्फोट की काल्पनिक स्थिति बनाई गई, जिसमें धुआं, अलार्म और कम विजिबिलिटी का माहौल तैयार कर अभ्यास को यथार्थवादी बनाया गया। NSG कमांडो ने जल मार्ग से तेजी से पहुंचकर क्रूज को चारों ओर से घेरा, आतंकियों को निष्प्रभावी किया और नियंत्रण स्थापित किया। साथ ही यात्रियों की सुरक्षित निकासी, घायलों की खोज-बचाव तथा प्राथमिक उपचार का कुशल प्रदर्शन किया गया। सूचना संप्रेषण, संसाधन उपयोग और कमांड-कंट्रोल सिस्टम की गहन समीक्षा भी की गई।
इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा गार्द (NSG), कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस, जल पुलिस, प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (PAC), अग्निशमन सेवा, आपदा प्रबंधन टीम तथा अन्य स्थानीय सुरक्षा इकाइयों ने भाग लिया।
अभ्यास के दौरान बार-बार अनाउंसमेंट कर नागरिकों को आश्वस्त किया गया कि यह मात्र मॉक ड्रिल है, कोई वास्तविक खतरा नहीं है। पुलिस ने आमजन से संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना देने का आग्रह किया।
यह ड्रिल वाराणसी की नदी क्षेत्र सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और आपात संचार व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हुई।

