वाराणसी में शरद पूर्णिमा पर जोशी ब्राह्मण संघ द्वारा माँ गंगा का भव्य दुग्धाभिषेक और आरती
वाराणसी (जनवार्ता)। जोशी ब्राह्मण संघ के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगलवार को अश्विन मास शुक्ल पक्ष की शरद पूर्णिमा के अवसर पर ललिता घाट पर माँ गंगा का पूजन-अर्चन बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पं. जगदीश पांडेय एवं पं. संदीप त्रिपाठी ने की।
उन्होंने वेद मंत्रों के साथ माँ गंगा को पंचामृत चढ़ाया, चुनरी अर्पित की और 51 लीटर दूध से दुग्धाभिषेक कर भव्य आरती की। इस दौरान घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही और वातावरण “हर हर गंगे” के जयघोष से गूंज उठा। कार्यक्रम में दीपक पांडेय, धर्मराज पांडेय, पार्षद संजय केशरी, गोपाल जी गुप्ता, शंकरनाथ पांडेय सहित जोशी ब्राह्मण संघ के समस्त ब्राह्मण श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ उपस्थित रहे। आयोजन का उद्देश्य समाज में गंगा आराधना की परंपरा को सशक्त बनाना और सनातन संस्कृति का संदेश जन-जन तक पहुँचाना रहा।