देव दीपावली पर सवा लाख दीपों से जगमगाया कैथी घाट
चौबेपुर (जनवार्ता)थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक कैथी गांव स्थित घाट पर बुधवार को देव दीपावली के पावन पर्व का नजारा बेहद दिव्य और मनमोहक रहा। इस अवसर पर घाट को सजाने और प्रकाशित करने के लिए करीब सवा लाख दीप जलाए गए, जिसने पूरे नदी तट को एक अलौकिक चमक प्रदान की।इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए गांव और आस-पास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु घाटों पर एकत्रित हुए। घाटों पर उमड़ी इस भीड़ के कारण वहां काफी चहल-पहल रही। भक्तों ने नदी में दीप दान किए और पूजा-अर्चना कर आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया।बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए, स्थानीय पुलिस पूरी तरह से सचेत और सक्रिय मोड में मौके पर मौजूद रही। पुलिस कर्मियों ने भीड़ प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तैयारी के साथ अपनी ड्यूटी निभाई। उनकी इस मुस्तैदी के चलते कार्यक्रम शांतिपूर्वक और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सका।
इस प्रकार कैथी घाट पर मनाई गई देव दीपावली ने न सिर्फ लोगों की आस्था को और मजबूत किया, बल्कि सामुदायिक सद्भाव और प्रशासन की सक्रियता का एक उज्ज्वल उदाहरण भी प्रस्तुत किया।


