काशी गौरव पं. कमलापति त्रिपाठी की 120वीं जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि
वाराणसी (जनवार्ता)। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, यशस्वी राजनेता, प्रखर संसदविद, मूर्धन्य संपादक, साहित्यकार और सार्वजनिक जीवन के आदर्श पुरुष पं. कमलापति त्रिपाठी की 120वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रातः 10:30 बजे इंग्लिशिया लाइन स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया।
इसके बाद अपराह्न 2 बजे हीरावती लेन, चांदमारी में आयोजित भव्य जयंती समारोह से पूर्व, उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पं. कमलापति त्रिपाठी के पौत्र पं. राजेशपति त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान समय में जब राजनैतिक और सामाजिक क्षेत्र के मूल्य और मान्यताएं संकट में हैं, तब पं. कमलापति जी के विचार और चिंतन अत्यंत प्रासंगिक हो गए हैं। उन्होंने कहा, “उनके दिखाए रास्ते पर चलकर ही देश के लोकतंत्र, इसकी महान परंपराओं और संविधान की रक्षा की जा सकती है तथा समाज में सौहार्द बनाए रखा जा सकता है।”
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ललितेश पति त्रिपाठी, विजयशंकर पांडेय, विजय शंकर मेहता, बैजनाथ सिंह, विजय कृष्ण राय अनु, आनंद मिश्रा, भूपेंद्र प्रताप सिंह, विपिन मेहता, पवन खन्ना, हिमांशु पांडेय, मनोज वर्मा मन्नू, विपिन पाल, अंशु वर्मा, गोरख यादव, धन्ना राजभर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।