काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
रोहनिया विधायक ने विजेताओं को बांटे प्रमाण पत्र

वाराणसी। करसड़ा स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के तहत दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल, उप जिलाधिकारी सदर नितिन सिंह, खंड विकास अधिकारी राजेश यादव और खंड शिक्षा अधिकारी राम पूजन पटेल ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

काशी विद्यापीठ ब्लॉक के 13 न्याय पंचायतों से आए विजेता खिलाड़ियों ने योगासन, वॉलीबॉल, चिन-अप, पुश-अप, ऊंची कूद, लंबी कूद, रस्सी कूद, कबड्डी और खो-खो जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि डॉ. सुनील पटेल ने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
इस अवसर पर विधायक ने कहा, “करसड़ा मिनी स्टेडियम के विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 5 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है। इससे क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेल सुविधाएं बेहतर होंगी।”
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष युवा मंच मानस सिंह, कार्यालय प्रभारी व जिला महासचिव राजकुमार वर्मा, गोविंद पटेल, श्याम बली पटेल, विनोद पटेल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

