काशी जोन : तीन चौकी प्रभारियों को नयी जिम्मेदारी
वाराणसी (जनवार्ता): काशी जोन कमिश्नरेट पुलिस स्थापना बोर्ड के अनुमोदन के बाद तीन चौकी प्रभारियों को नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है । पुलिस उपायुक्त गौरव बंसवाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार कृष्णदेव उपाध्याय, जो चौकी प्रभारी तेलियाबाग, थाना चेतगंज में तैनात थे, उन्हें अनुकंपा के आधार पर थाना चेतगंज में नियुक्त किया गया है। जितेंद्र कुमार, जो चौकी प्रभारी सप्तसागर, थाना कोतवाली में थे, अब चौकी प्रभारी तेलियाबाग, थाना चेतगंज के रूप में कार्यरत होंगे। प्रशांत पांडेय, जो थाना रामनगर में तैनात थे, उन्हें चौकी प्रभारी सप्तसागर, थाना कोतवाली में स्थानांतरित किया गया है।
पुलिस उपायुक्त ने संबंधित प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे स्थानांतरित उपनिरीक्षकों को तत्काल उनके नए नियुक्ति स्थान पर रवाना करें और अनुपालन रिपोर्ट उसी दिन कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
यह स्थानांतरण काशी जोन में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया है।