काशी पहुंचे खेसारी लाल यादव ने बाबा विश्वनाथ से मांगा बिहार की खुशहाली का आशीर्वाद
वाराणसी (जनवार्ता) | बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले वाराणसी में धार्मिक और सियासी दोनों ही रंग देखने को मिल रहे हैं। इसी क्रम में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव गुरुवार को काशी पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। उन्होंने करीब 30 मिनट तक विधिवत पूजा-अर्चना की और शिव मंत्रों का जाप करते हुए बिहार की शांति, समृद्धि और जनता के कल्याण की प्रार्थना की।

मंदिर परिसर में खेसारी लाल यादव के पहुंचते ही श्रद्धालुओं में उत्साह की लहर दौड़ गई। “हर हर महादेव” और “जय भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव” के नारों से मंदिर गूंज उठा। कई लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आगे बढ़े, जिससे कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया। सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करने में कड़ी मशक्कत की।
मीडिया से बातचीत में खेसारी लाल यादव ने कहा कि वे बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद लेने आए हैं। उन्होंने कहा, “जीत-हार कुछ भी हो, सब बाबा की कृपा है। जो होगा, वही सही होगा।” उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता समझदार है और सही फैसला करेगी। खेसारी ने कहा कि उनका उद्देश्य बिहार का विकास करना, युवाओं को रोजगार देना और समाज में एकता कायम करना है।
काशी में खेसारी की यह आध्यात्मिक यात्रा चुनावी सरगर्मी के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

