कोतवाली : 25 किलो अवैध चाइनीज मांझा बरामद, एक गिरफ्तार

कोतवाली : 25 किलो अवैध चाइनीज मांझा बरामद, एक गिरफ्तार

वाराणसी   (जनवार्ता)। कोतवाली थाना क्षेत्र के कंपनी गार्डन इलाके में पुलिस ने गुरुवार दोपहर बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की भारी मात्रा बरामद की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

rajeshswari

इंस्पेक्टर कोतवाली दया शंकर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम कंपनी गार्डन के पास पहुंची, जहां एक संदिग्ध व्यक्ति सफेद प्लास्टिक की बोरी लिए खड़ा था। तलाशी लेने पर बोरी से 25 किलो 200 ग्राम प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद हुआ।

गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम आजम पुत्र रहमत अली बताया, जो चौक थाना क्षेत्र के छत्तातले का निवासी है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 293/125/223 तथा पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 5/15 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि चाइनीज मांझा पक्षियों और इंसानों दोनों के लिए घातक होता है, इसलिए इस पर पूर्ण प्रतिबंध है। मकर संक्रांति के मौके पर ऐसी कार्रवाइयां तेज कर दी गई हैं।

इसे भी पढ़े   डा महेन्द्र नाथ पांडेय,मेयर अशोक तिवारी,दिलीप पटेल सहित आठ सदस्य बीएचयू कार्य परिषद हेतु नामित
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *