कुम्भा महादेव मंदिर सुरक्षित, AI से बनी फर्जी तस्वीरों पर 8 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज : पुलिस आयुक्त

कुम्भा महादेव मंदिर सुरक्षित, AI से बनी फर्जी तस्वीरों पर 8 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज : पुलिस आयुक्त

वाराणसी  (जनवार्ता)। मणिकर्णिका घाट विवाद के बीच पुलिस ने तेज और निर्णायक कार्रवाई की है। सोमवार को पुलिस आयुक्त  मोहित अग्रवाल ने खुद श्री कुम्भा महादेव मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया। यह मंदिर काशी विश्वनाथ धाम परिसर में स्थित है। निरीक्षण के दौरान पुलिस ने स्पष्ट रूप से पुष्टि की कि मंदिर पूरी तरह सुरक्षित और अक्षुण्ण है तथा यहां पूजा-अर्चना सामान्य रूप से जारी है।

rajeshswari

हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ AI जनरेटेड फर्जी तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिनमें कुम्भा महादेव मंदिर को ध्वस्त दिखाया गया था। इन तस्वीरों के जरिए धार्मिक भावनाओं को आहत करने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई। पुलिस जांच में पता चला कि मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास कार्य को लेकर कुछ लोगों ने पुरानी तस्वीरों को AI टूल्स से संपादित कर भ्रामक ढंग से फैलाया। इस मामले में कुल आठ आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

पुलिस ने सभी आरोपियों को अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए तीन दिनों का समय दिया है, जिससे जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से पूरी हो सके। साथ ही सोशल मीडिया सेल द्वारा ऐसी भ्रामक और गलत सामग्री पर 24 घंटे सतर्क निगरानी रखी जा रही है।

पुलिस आयुक्त ने शहरवासियों से अपील की है कि किसी भी AI जनरेटेड, संदिग्ध या बिना सत्यापन वाली फोटो, वीडियो या सूचना को सोशल मीडिया पर साझा न करें। उन्होंने कहा कि ऐसी अफवाहें न सिर्फ धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करती हैं, बल्कि समाज में तनाव और अशांति फैलाने का भी काम करती हैं।

इसे भी पढ़े   काशी पहुंचे खेसारी लाल यादव ने बाबा विश्वनाथ से मांगा बिहार की खुशहाली का आशीर्वाद

इस मौके पर डीसीपी काशी जोन  गौरव बंशवाल, डीसीपी अपराध सरवणन टी., एडीएम सिटी  आलोक कुमार वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *