बंद मकान में लाखों की चोरी
वाराणसी (जनवार्ता)। चौक थाना क्षेत्र के सुग्गा गली इलाके में रविवार सुबह एक बंद मकान से लाखों की चोरी की घटना सामने आई। जानकारी के मुताबिक, मकान मालिक मोहित अग्रवाल के घर में अज्ञात चोर छत के रास्ते से घुसे और ग्रिल काटकर एक कमरे की अलमारी में रखे कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।
चोर अलमारी से लाखों रुपये मूल्य के चांदी के आभूषण, बर्तन, सिक्के और बच्चों के महंगे खिलौने समेत कई कीमती सामान चोरी कर ले गए। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब मकान मालिक मोहित अग्रवाल रविवार सुबह अपने पुश्तैनी घर की देखरेख करने पहुंचे।
बताया गया कि मोहित अग्रवाल पिछले ढाई साल से परिवार संग कमच्छा क्षेत्र में रह रहे हैं और हर महीने पुराने घर की देखरेख के लिए आते रहते हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।