लालपुर और कैंट पुलिस ने सड़क से हटवाया अतिक्रमण

लालपुर और कैंट पुलिस ने सड़क से हटवाया अतिक्रमण

स्कॉर्पियो सीज

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता) : लालपुर-पांडेयपुर और कैंट थाना क्षेत्रों में पुलिस ने फुट पेट्रोलिंग कर अतिक्रमण हटवाने के साथ-साथ शांति व्यवस्था सुनिश्चित की।

थाना लालपुर-पांडेयपुर के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल और सभी चौकी प्रभारियों ने अकथा, पहड़िया रोड, काली माता मंदिर, दर्जीआना मस्जिद, बड़ी मस्जिद, पांडेयपुर चौराहा, मकबूल आलम रोड, आजमगढ़ रोड और पुलिस लाइन रोड क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग की। इस दौरान सड़कों पर अतिक्रमण हटवाया गया और लोगों को स्वच्छता व व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी गई।

वहीं पुलिस आयुक्त के निर्देश पर कैंट थाना क्षेत्र में जुमे की नमाज से पहले शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। उपायुक्त वरुणा जोन प्रमोद कुमार, एसीपी कैंट नितिन तनेजा और इंस्पेक्टर कैंट शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में नदेसर, अर्दली बाजार, कचहरी चौराहा और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त की गई। इस दौरान पुलिस ने आमजन से संवाद कर कानून-व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया।

गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन जांच की गई। इसी बीच एक स्कॉर्पियो वाहन पर लगी अनधिकृत काली फिल्म उतरवाकर वाहन को सीज कर दिया गया।

इसे भी पढ़े   मां हिंदू,पापा मुस्लिम…तो फिर कौन सा धर्म फॉलो करती हैं सारा अली खान?
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *