बिजली विभाग की लापरवाही से टला बड़ा हादसा
ट्रक में फँसा तार, सड़क पर गिरा ट्रांसफार्मर – मचा हड़कंप

वाराणसी (जनवार्ता)। लालपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज इलाके में मंगलवार तड़के बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सुबह लगभग 5 बजे चौकाघाट से पांडेयपुर की ओर जा रहा एक ट्रक सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर के तार में फँस गया। तेज खिंचाव के चलते पूरा ट्रांसफार्मर धड़ाम से सड़क पर गिर पड़ा। गनीमत रही कि उस समय सड़क पर भीड़भाड़ नहीं थी, अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी।

इसी क्षेत्र में हुकुलगंज जेल बाउंड्री के पास लगा एक लोहे का खंभा भी जर्जर हालत में है। सोमवार रात खंभा नीचे से गलकर आधा टूट गया और लटक गया, जिससे आसपास के लोगों में भय का माहौल है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार विभाग को शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते ट्रांसफार्मर और खंभों की मरम्मत नहीं हुई, तो किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है।
विभागीय लापरवाही से लोगों में आक्रोश व्याप्त है और वे त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

