धूमधाम से मनाई गई स्व. कल्याण सिंह की 94वीं जन्म-जयंती

धूमधाम से मनाई गई स्व. कल्याण सिंह की 94वीं जन्म-जयंती

वाराणसी (जनवार्ता)। राम मंदिर आंदोलन के नायक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बाबूजी कल्याण सिंह की 94वीं जन्म-जयंती सोमवार को शहर में धूमधाम से मनाई गई। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र के तत्वावधान में नयी सड़क स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता उपस्थित हुए।

rajeshswari

कार्यक्रम की शुरुआत सभी उपस्थितजन द्वारा स्व. कल्याण सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि और श्रद्धासुमन अर्पित करने से हुई। वक्ताओं ने उनके राम मंदिर आंदोलन में दिए गए ऐतिहासिक योगदान को याद किया और भावुक हो उठे।

क्षेत्र उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में अनूप जायसवाल ने कहा कि स्व. कल्याण सिंह ने राम मंदिर के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी त्याग दी थी। उन्होंने कहा था कि राम मंदिर के लिए सौ कुर्सियां भी ठोकर मार सकता हूं। आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर उनके योगदान का ही प्रतिफल है। उनके शासनकाल को रामराज्य की तरह सुशासन और अपराध पर अंकुश के लिए याद किया जाता है। उत्तर प्रदेश में एसटीएफ का गठन भी उनकी देन है।

मुख्य वक्ता भाजपा नेता ओम प्रकाश यादव ‘बाबू’ रहे। कार्यक्रम का संचालन धीरेंद्र शर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मनीष चौरसिया ने किया।

इस अवसर पर डॉ. सोहनलाल आर्य, लालजी गुप्ता, आदित्य गोयनका, कन्हैया लाल सेठ, सुनील कन्नौजिया एडवोकेट, सिद्धनाथ गौड़ अलगू, निर्मल मिश्रा, चन्दन केसरी, प्रदीप जायसवाल, गोपाल जी गुप्ता, धरमचंद, राहुल सेठ, रोहित सेठ, प्रकाश गुप्ता, अंशु खरवार, बनारसी जी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   वाराणसी विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में सख्त निर्देश
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *