भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का सीधा प्रसारण
9 करोड़ किसानों के खाते में पहुंचे 18 हजार करोड़ रुपये

वाराणसी (जनवार्ता) । भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (आईआईवीआर), शाहंशाहपुर में बुधवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त के वितरण का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण तमिलनाडु के कोयंबटूर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर देशभर के लगभग 9 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के बैंक खातों में 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि एक क्लिक के माध्यम से हस्तांतरित की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री (रसायन एवं उर्वरक तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) अनुप्रिया पटेल, रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल एवं संस्थान निदेशक डॉ. राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि अनुप्रिया पटेल ने संस्थान द्वारा लगाए गए विभिन्न उन्नत सब्जी किस्मों के स्टॉलों का अवलोकन किया तथा किसानों में उच्च गुणवत्ता वाले सब्जी बीजों का वितरण भी किया।
अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से छोटे एवं सीमांत किसानों को बिना किसी बिचौलिये के सीधा लाभ मिल रहा है। इस बार की किस्त से 2.25 करोड़ महिला किसानों को भी लाभ हुआ है, जिससे महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं, ड्रिप-सिंचाई जैसी जल-बचत तकनीक अपनाएं तथा जैविक खेती की ओर बढ़ें।
संस्थान निदेशक डॉ. राजेश कुमार ने किसानों से कम से कम रासायनिक कीटनाशकों का उपयोग करने और संस्थान द्वारा विकसित ‘काशी’ ब्रांड की उन्नत सब्जी किस्मों को अपनाने की अपील की। प्रधान वैज्ञानिक डॉ. नीरज सिंह ने सब्जी उत्पादन की नवीनतम तकनीकों, जलवायु अनुकूल खेती, जैविक खेती तथा एकीकृत कृषि प्रणाली पर विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में सैकड़ों किसान, वैज्ञानिक, कृषि अधिकारी, एफपीओ प्रतिनिधि एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। किसानों ने संस्थान के शोध खेतों में लगी उन्नत सब्जी फसलों का भ्रमण कर नई किस्मों एवं फसल सुरक्षा उपायों की जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रेखा वर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पटेल, जिलाध्यक्ष राजेंद्र पटेल, राष्ट्रीय सचिव राकेश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह सोनू, प्रदेश सचिव डॉ. महेंद्र सिंह पटेल, राष्ट्रीय सचिव दिव्यांशु पटेल, युवा मंच जिलाध्यक्ष मानस सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को प्रतिवर्ष 6,000 रुपये की सहायता राशि तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है। अब तक इस योजना से देश के करोड़ों किसानों को 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिल चुका है।

