50 हजार के इनामिया शुभम जायसवाल समेत 4 पर लुकआउट सर्कुलर जारी
वाराणसी (जनवार्ता)। कमिश्नरेट पुलिस ने कोडीनयुक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए मुख्य सरगना शुभम जायसवाल सहित चार आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी कर दिया है। शुभम जायसवाल पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। यह नेटवर्क फर्जी फर्मों और बोगस ई-वे बिल के जरिए करोड़ों रुपये का कारोबार कर रहा था।

लुकआउट सर्कुलर में जिन आरोपियों के नाम शामिल हैं उनमें शुभम जायसवाल, आकाश पाठक, दिवेश जायसवाल और अमित जायसवाल शामिल हैं। शुभम जायसवाल रांची स्थित शैली ट्रेडर्स का मालिक है और एसआईटी की जांच में वह इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड पाया गया है। आकाश पाठक गोलघर मैदागिन का निवासी है और शुभम का करीबी सहयोगी तथा फाइनेंशियल लेन-देन संभालने वाला है। दिवेश जायसवाल डीएसए फार्मा का प्रोपराइटर है जबकि अमित जायसवाल काजीपुरा खुर्द का निवासी है।
एसआईटी की जांच में सामने आया है कि शुभम जायसवाल के निर्देशन में आरोपियों ने शहर के कई नवयुवकों के नाम पर फर्जी फर्में खुलवाईं। इन फर्मों के बैंक खाते, जीएसटी पंजीकरण और अन्य दस्तावेज अपने कब्जे में रखे गए। बोगस ई-वे बिल जनरेट कर कोडीनयुक्त कफ सिरप की सप्लाई की जाती थी। फर्जी फर्मों के नाम पर इस्तेमाल होने वाले युवकों को हर महीने 40 से 50 हजार रुपये दिए जाते थे।
शुभम जायसवाल आदमपुर थाना क्षेत्र के प्रहलाद घाट, कायस्थ टोला का मूल निवासी है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है।
इसके अलावा 25 हजार रुपये इनामी महेश सिंह भी इस मामले में फरार है। वह रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवर का निवासी है।
एसआईटी के रडार पर अन्य कारोबारी भी हैं। इनमें विशेश्वरगंज-औसानगंज निवासी मनोज यादव और उसका बेटा लक्ष्य यादव (मेसर्स सिंडिकेट), सूजाबाद निवासी राहुल यादव तथा खोजवा के घनश्याम और अंकुश सिंह शामिल हैं। पहले ही सूजाबाद स्थित गोदाम से मनोज यादव के यहां से 60 लाख रुपये मूल्य का कोडीन कफ सिरप बरामद हो चुका है।
डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि चारों मुख्य आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है। एसआईटी लगातार दबिश दे रही है और ड्रग विभाग के साथ समन्वय कर खरीद-बिक्री से जुड़े इनपुट जुटाए जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी तेज कर दी गई है और जल्द ही बड़ी गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

