ऑटो से गुजर रही महिला के गले से लाकेट नोचकर फरार हुआ उचक्का
वाराणसी (जनवार्ता)। सिगरा थाना क्षेत्र के परेड कोठी इलाके में मंगलवार दोपहर बदमाशों ने दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया। भदोही निवासी एक महिला ऑटो से परेड कोठी क्षेत्र से गुजर रही थीं। इसी दौरान पैदल आया एक उचक्का उनके गले में धागे से बंधा सोने का लाकेट झपटकर फरार हो गया।
घटना दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है। महिला के शोर मचाने के बाद आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक उचक्का मौके से गायब हो चुका था।
सूचना पाकर मौके पर पहुँची सिगरा पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी तलाश की जा रही है।