काशी विश्वनाथ मंदिर में चंद्र ग्रहण 7 सितंबर 2025 को, जानें आरती और दर्शन का समय

काशी विश्वनाथ मंदिर में चंद्र ग्रहण 7 सितंबर 2025 को, जानें आरती और दर्शन का समय

वाराणसी (जनवार्ता)
काशी में 7 सितंबर 2025, रविवार को भाद्रपद शुक्ल पक्ष पूर्णिमा पर खग्रास चंद्र ग्रहण लग रहा है। यह ग्रहण रात 9:57 बजे से शुरू होगा और 1:27 बजे तक रहेगा। ग्रहण का मध्य काल 11:41 बजे होगा।

rajeshswari

ग्रहण का समय (वाराणसी)
ग्रहण स्पर्श : रात 9:57 बजे

ग्रहण मध्य : रात 11:41 बजे

ग्रहण मोक्ष : रात 1:27 बजे

सूतक काल और धार्मिक मान्यता
धर्मशास्त्रों के अनुसार चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले सूतक काल प्रारंभ होता है। यद्यपि भगवान श्री काशी विश्वनाथ पर सूतक का कोई प्रभाव नहीं पड़ता, लेकिन भक्तों और जनमानस के लिए इसे मान्य माना जाता है।

काशी विश्वनाथ मंदिर में आरती का विशेष कार्यक्रम
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने परंपरा के अनुसार 7 सितंबर को आरती व पूजा व्यवस्था में बदलाव किया है।


संध्या आरती : शाम 4:00 से 5:00 बजे तक

शृंगार भोग आरती : शाम 5:30 से 6:30 बजे तक

शयन आरती : शाम 7:00 से 7:30 बजे तक

शयन आरती के बाद मंदिर का कपाट बंद कर दिया जाएगा। ग्रहण समाप्ति (मोक्ष काल) के बाद ही पुनः मंदिर के पट खोले जाएंगे और दर्शन-पूजन की अनुमति होगी।

भक्तों के लिए महत्वपूर्ण सूचना
📌 भक्तजन सूतक काल में नियमों का पालन करें।
📌 ग्रहण मोक्ष के बाद मंदिर में दर्शन के लिए आ सकते हैं।
📌 ग्रहण के समय जप, ध्यान और मंत्रोच्चार का विशेष महत्व होता है।
#काशीविश्वनाथमंदिर
#चंद्रग्रहण2025
#वाराणसीग्रहण
#सूतककाल
#काशीधाम
#KashiVishwanath
#ChandraGrahana
#VaranasiNews
#SanatanDharma
#Jyotish

इसे भी पढ़े   समाजवादी शिक्षक सभा ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया याद
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *