नवरात्र के पहले दिन मां लक्ष्मी का हुआ भव्य श्रृंगार
दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतार
वाराणसी (जनवार्ता) । चोलापुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में स्थित प्राचीन मालक्ष्मी मंदिर में नवरात्र के पहले दिन भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही माता के दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। मंदिर परिसर भजन-कीर्तन और मां के जयकारों से गूंजायमान रहा।
मंदिर के महंत और स्थानीय महिलाओं ने मिलकर मां मालक्ष्मी का भव्य श्रृंगार किया। फूलों, चुनरी और विशेष सजावट से माता को अलंकृत किया गया, जिससे मंदिर परिसर आकर्षक और दिव्य नजर आया। श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
मंदिर समिति और स्थानीय प्रशासन ने भक्तों की सुविधा और सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए। नवरात्र के इस पावन अवसर पर दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं में गहरी आस्था और उत्साह देखा गया। मंदिर के आसपास का माहौल भक्तिमय बना रहा।