अंतर महाविद्यालयीय खो-खो प्रतियोगिता में महादेव की विजय
जीवनदीप में आयोजित एक दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने लिया हिस्सा

वाराणसी (जनवार्ता)। बड़ा लालपुर स्थित जीवनदीप महाविद्यालय के खेलकूद मैदान में बुधवार को एक दिवसीय अंतर महाविद्यालयीय खो-खो (महिला) प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें कुल 10 महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसके निर्णायक मुकाबले में महादेव पीजी कॉलेज ने बलदेव पीजी कॉलेज को 10-00 से हरा कर ख़िताब अपने नाम कर लिया।

खेल का शुभारम्भ संस्थान की वाइस चेयरमैन डा. अंशु सिंह व वरिष्ठ खिलाड़ी नन्हे सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने साभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका प्रोत्साहन किया। प्रतियोगिता में कुल नौ मुकाबले हुए। कुल 10 टीमों में से चार सेमीफ़ाइनल में पहुंची। जिनमे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में महादेव ने सीएट को 11-00 से हरा कर फ़ाइनल में जगह बनाई। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बलदेव पीजी कॉलेज ने अग्रसेन को 10-05 से हरा दिया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. इन्द्रेश चंद्र सिंह, आयोजन सचिव व उप प्राचार्य डॉ. अमित सिंह, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ खेलकूद विभाग के डॉ. अमरेंद्र सिंह, खेल प्रशिक्षिका वीणा कुमारी, डॉ. राजेश यादव सहित महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी व खिलाड़ी मौजूद रहें।

