पैरा एथलेटिक्स में चमक रहे वाराणसी के महेश प्रतापसीएमओ ने किया चिकित्सा प्रमाणन, अब पैरा ओलंपिक में दिखाएंगे प्रतिभा
वाराणसी (जनवार्ता)। ग्राम ऐली, तिवारीपुर (थाना चौबेपुर) निवासी महेश प्रताप ने अपनी मेहनत और लगन से पैरा एथलेटिक्स के क्षेत्र में उल्लेखनीय पहचान बनाई है। मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी के निर्देशन में उनका चिकित्सीय परीक्षण किया गया। परीक्षण टीम में शामिल डॉ. प्रवीण ने बताया कि महेश पोस्ट पोलियो रेसिडुअल पैरालिसिस नामक गति-संबंधी विकलांगता से ग्रसित हैं। परीक्षण के बाद सीएमओ डॉ. चौधरी ने उन्हें चिकित्सा निदान प्रपत्र और प्रमाण पत्र प्रदान किया, जिससे अब वे आधिकारिक रूप से पैरा ओलंपिक खेलों में प्रतिभाग कर सकेंगे।

महेश प्रताप पिछले चार वर्षों से पैरा एथलेटिक्स के तहत भाला फेंक (जैवलिन थ्रो) में सक्रिय हैं। इस दौरान उन्होंने 12 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इनमें बेंगलुरु में आयोजित पैरालंपिक खेल भी शामिल हैं, जहाँ उनके प्रदर्शन ने सबका ध्यान आकर्षित किया।
उनकी मेहनत, समर्पण और संघर्षशीलता ने न केवल उन्हें प्रेरणास्रोत बनाया है, बल्कि वाराणसी और प्रदेश का नाम भी रोशन किया है।
खेल विशेषज्ञों का कहना है कि यदि महेश को निरंतर प्रशिक्षण और प्रोत्साहन मिलता रहा, तो वे निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर देश का गौरव बढ़ा सकते हैं।

