खजूरी तिराहे पर लोडेड ट्रक डिवाइडर से टकराया, टला बड़ा हादसा
वाराणसी (जनवार्ता) : लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के खजूरी तिराहे पर सोमवार तड़के 3:30 बजे एक लोडेड आयसर ट्रक अनियंत्रित होकर पेट्रोल पंप के सामने डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में बड़ा नुकसान टल गया, लेकिन ट्रक को गंभीर क्षति पहुंची।
चालक अरुण कुमार (निवासी अयोध्या) ने बताया कि वह पंजाब से टायर लादकर चौकाघाट जा रहा था। रास्ते में एक अन्य ट्रक को बचाने के प्रयास में उसका वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया। टक्कर से ट्रक का स्टीयरिंग फेल हो गया, कमानी टूट गई और बायां शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।
ट्रक मालिक उमाशंकर पाल (निवासी फैजाबाद) को घटना की सूचना दे दी गई है।