वाराणसी में अवैध कॉल सेंटर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नौकरी के नाम पर होती थी ठगी
वाराणसी (जनवार्ता) । सारनाथ थाना क्षेत्र के पहड़िया स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी में संचालित एक *अवैध कॉल सेंटर पर पुलिस ने छापेमारी कर बड़ा खुलासा किया है।
छापेमारी के दौरान करीब

50 लोग मौके पर मिले, जिनमें अधिकांश ठगी के शिकार युवक-युवतियां थे।
पुलिस के अनुसार, कॉल सेंटर में युवाओं को नौकरी का झांसा देकर पैसे की ठगी* की जाती थी। यह गिरोह वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल के युवाओं को निशाना बना रहा था। कॉल सेंटर के माध्यम से **साइबर ठगी की गतिविधियां भी संचालित की जा रही थीं।
सारनाथ थाने की पुलिस ने
साइबर थाना टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई की और कई लोगों को हिरासत में लिया है।
मौके पर डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमारऔर एसीपी सारनाथ विदुष सक्सेना** सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कॉल सेंटर के तार अन्य जिलों से भी जुड़े हो सकते हैं। पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है।
अधिकारियों के बयान:
डीसीपी वरुणा, प्रमोद कुमार:** “हमें सूचना मिली थी कि एक कॉल सेंटर के जरिए ठगी की जा रही है। मौके से कई पीड़ित और संबंधित व्यक्ति मिले हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है।”
**एसीपी सारनाथ, विदुष सक्सेना: “कॉल सेंटर पूरी तरह अवैध तरीके से चल रहा था। जांच के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।”
मुख्य बिंदु:
पहड़िया स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी में अवैध कॉल सेंटर पर पुलिस छापेमारी
करीब 50 लोग मौके पर मिले, ज्यादातर ठगी के शिकार
नौकरी के नाम पर युवाओं से पैसे वसूले जाते थे
साइबर थाना और सारनाथ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
कई आरोपित हिरासत में, जांच जारी
JanwartaExclusive#VaranasiBreaking #VaranasiNews #FakeCallCenterRaid #CyberCrimeVaranasi #JobFraudExposed #SarnathPoliceAction #UPPoliceCrackdown #

