बनकट गांव में चोकर गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान

बनकट गांव में चोकर गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान

चौबेपुर, (जनवार्ता) । स्थानीय थाना क्षेत्र के बनकट गांव में मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे संजय जायसवाल के चोकर गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। धमाके की तेज आवाज के साथ शुरू हुई आग ने देखते-देखते पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।

rajeshswari

सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचित किया। मौके पर पहुंची चौबेपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि गोदाम में रखा सारा चोकर व गोदाम का पूरा ढांचा जलकर राख हो गया।

हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन अनुमानित नुकसान लाखों रुपये बताया जा रहा है। आग लगने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मौके का मुआयना कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।

इसे भी पढ़े   पेड़ से लटकता मिला ऑटो चालक का शव, हत्या की आशंका
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *