वाराणसी: ग्रामीण बैंक में चोरी की बड़ी कोशिश नाकाम, मुख्य लॉकर सुरक्षित

वाराणसी: ग्रामीण बैंक में चोरी की बड़ी कोशिश नाकाम, मुख्य लॉकर सुरक्षित

वाराणसी (जनवार्ता) । सारनाथ थाना क्षेत्र में घुरहूपुर गांव के सामने म्यूजियम मुनारी रोड पर स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की सिंहपुर शाखा में सोमवार भोर में चोरों ने सनसनीखेज चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। चोर रोशनदान तोड़कर बैंक में घुसे और व्यापक तोड़फोड़ की, लेकिन मजबूत मुख्य लॉकर नहीं तोड़ सके। नतीजतन, बैंक की नकदी पूरी तरह सुरक्षित रही।

rajeshswari

बैंक मैनेजर अर्जुन निगम को कर्मचारी राजन से सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि चोर पास के म्यांमार बौद्ध मंदिर की दीवार चढ़कर बैंक में दाखिल हुए थे। चोरों ने बैंक के सभी सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) चोरी कर ले गए। बैंक के 1 से 5 नंबर तक के सभी काउंटरों के ताले तोड़े गए, कागजात इधर-उधर बिखेर दिए गए तथा अलमारियों और उपकरणों को भारी नुकसान पहुंचाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही सारनाथ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और साक्ष्य जुटाए। इसी क्षेत्र में बईरीपुर गांव के महिलया माई मंदिर में भी चोरों ने दानपात्र और घंटा चोरी कर लिया। इन लगातार घटनाओं से इलाके के लोगों में सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्याप्त हो गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है और जल्द चोरों तक पहुंचने का दावा कर रही है।

इसे भी पढ़े   बिजली कर्मियों ने मुख्यमंत्री से की निजीकरण निरस्त करने की अपील
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *