रामनगर से मालवाहक जलयान ‘एम.वी. होमी भाभा’ को रवाना किया गया

रामनगर से मालवाहक जलयान ‘एम.वी. होमी भाभा’ को रवाना किया गया

वाराणसी (जनवार्ता)। प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के अंतर्गत जल परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में एक और अहम कदम उठाते हुए रामनगर स्थित मल्टी मोडल टर्मिनल (एम.एम.टी.) से मालवाहक जलयान एम.वी. होमी भाभा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव टी.के. रामचंदरन, मंडलायुक्त वाराणसी एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी वाराणसी सत्येंद्र कुमार तथा जिलाधिकारी चंदौली चंद्रमोहन गर्ग ने संयुक्त रूप से जहाज़ को रवाना किया।

यह मालवाहक जहाज़ 300 मीट्रिक टन बिरला व्हाइट सीमेंट (पुट्टी) लेकर वाराणसी से झारखंड स्थित एम.एम.टी. साहिबगंज के लिए रवाना हुआ है। कार्यक्रम के बाद सचिव टी.के. रामचंदरन और मंडलायुक्त ने पोर्ट परिसर में आम का पौधा भी लगाया।

प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना, जिसे राष्ट्रीय मास्टर प्लान भी कहा जाता है, का उद्देश्य देश में बुनियादी ढांचे के विकास और मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना है। इसके माध्यम से विभिन्न मंत्रालयों व विभागों को एकीकृत ढंग से जोड़कर परियोजनाओं की योजना, क्रियान्वयन और निगरानी को सुगम बनाया जा रहा है। इससे लॉजिस्टिक दक्षता में वृद्धि होगी और देश की आर्थिक प्रगति को गति मिलेगी।

इस अवसर पर भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े   बड़ागांव: निर्माणाधीन मकान का पिलर गिरने से मजदूर की दर्दनाक मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *