वाराणसी : स्वच्छता अभियान में मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने की सक्रिय भागीदारी
वाराणसी (जनवार्ता)। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने सोमवार सुबह नगर निगम के विशेष स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई, बल्कि साफ-सफाई व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण भी किया और डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण की प्रक्रिया की जानकारी ली।
मंडलायुक्त ने शिवपुर के नारायणपुर सेंट्रल जेल मार्ग पर स्थित श्याम नगर कॉलोनी में स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई की। उन्होंने कॉलोनी के खाली प्लॉटों और आसपास की गलियों में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इसके साथ ही, पास की मलिन बस्ती में जाकर स्थानीय निवासियों से बातचीत की और डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण की स्थिति की जानकारी ली। निवासियों ने बताया कि नगर निगम द्वारा प्रतिदिन कूड़ा संग्रहण किया जाता है। इस अभियान में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने भी झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान को गति प्रदान की।
वहीं, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने दशाश्वमेध घाट पर नगर निगम के अधिकारियों और सफाई कर्मियों के साथ मिलकर साफ-सफाई की और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने अन्नपूर्णा से विशालाक्षी तक विशेष सफाई अभियान चलाया और नगर निगम को आसपास के क्षेत्रों में नियमित रूप से स्वच्छता अभियान जारी रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारी और सफाई कर्मचारियों की टीम मौजूद रही। इस अभियान के माध्यम से स्थानीय नागरिकों और आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया।