मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 49 जोड़ों का विवाह संपन्न

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 49 जोड़ों का विवाह संपन्न

एक मुस्लिम जोड़े का निकाह

rajeshswari

वाराणसी  (जनवार्ता)। आराजीलाइन विकास खंड मुख्यालय पर गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 49 जोड़ों ने परंपरागत हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए, जबकि एक मुस्लिम जोड़े का निकाह मौलवी साहब द्वारा संपन्न कराया गया।

खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता एवं एडीओ समाज कल्याण प्रमोद पटेल के संयोजन में आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या तथा विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. महेंद्र सिंह पटेल रहे। दोनों अतिथियों ने नवदंपतियों को फूलों से आशीर्वाद देते हुए उपहार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए।

बीडीओ सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि योजना के तहत प्रत्येक जोड़े को तत्काल 15 हजार रुपये नकद (खानपान, टेंट आदि के लिए), 25 हजार रुपये मूल्य की उपयोगी घरेलू सामग्री (कपड़े, बर्तन, पंखा, कुलर, गद्दा-चादर, ट्रॉली बैग आदि) तथा विवाह के 10 दिन बाद कन्या के खाते में 60 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि हस्तांतरित की जाएगी। इस प्रकार प्रत्येक जोड़े को कुल 1 लाख रुपये से अधिक का लाभ मिल रहा है।

विवाह समारोह में आए बारातियों व वधू पक्ष के लोगों के लिए भरपेट भोजन की व्यवस्था भी की गई थी।

कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद्र दुबे, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रितेश बिंदल, शिवशंकर सिंह, संजय यादव, मुकेश पटेल, धर्मेंद्र यादव, शिवपूजन सिंह, शारदा उर्फ गुड्डू सिंह, कमलेश पटेल, अजीत वर्मा, चंद्रभान सिंह, अरविंद पटेल, राजेश कुमार सिंह फूल्ली, चंद्रमा, राजू वर्मा सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   बनारस के रुद्राक्ष कन्वेंशन में सीएम आदित्यनाथ ने 5g सर्विस लांच किया
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *