विवाहिता ने पति, ससुर और देवर पर लगाया दहेज उत्पीड़न और मारपीट आरोप
वाराणसी (जनवार्ता)। चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदन साहू लेन, कृष्णा अपार्टमेंट निवासी विवाहिता सोनाली सोनी पत्नी अभिषेक वर्मा ने अपने पति, ससुर और देवर पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।
पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके पति अभिषेक वर्मा अक्सर उसकी पिटाई करते हैं और ससुर व देवर भी मिलकर गालियाँ बकते हैं। विवाहिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज में अपेक्षित सामान न मिलने को लेकर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है।
सोनाली ने कहा कि प्रताड़ना के दौरान उसके बाल काट दिए गए, मांग में डाला सिंदूर मिटा दिया गया, मंगलसूत्र तोड़ दिया गया और यहाँ तक कि उसके ऊपर मसान की भस्म डालकर अपमानित किया गया। विवाहिता का आरोप है कि उसके पति का किसी अन्य महिला से संबंध है और वह उसे पैसा भी देता है।
पीड़िता ने यह भी बताया कि उसके ससुर ने उसकी गर्दन काटने की धमकी दी और पति ने भी जान से मारने की बात कही। देवर द्वारा लगातार अश्लील और गंदी-गंदी गालियाँ दी जाती हैं। यहाँ तक कि थाने पहुँचने के बाद भी उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया और बच्चे को भी जोर से खींचा गया, जिससे उसकी और उसके बच्चों की जान को खतरा बना हुआ है।
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति, ससुर और देवर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।