विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान
वाराणसी (जनवार्ता)। जैतपुरा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक 36 वर्षीय विवाहिता ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान आशीष जायसवाल की पत्नी हिमानी जायसवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि वह पारिवारिक कारणों से परेशान थी।

परिजनों के अनुसार, हिमानी सुबह कमरे में गईं और काफी देर तक बाहर नहीं निकलीं। जब परिवार वालों ने रोशनदान से झांका तो वे फंदे से लटकी हुई मिलीं। सूचना मिलते ही जैतपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम की जांच के बाद शव को फंदे से उतरवाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में आत्महत्या के कारण पारिवारिक कलह लग रहे हैं, लेकिन पूरी तफ्तीश के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

