विवाहिता ने पति व ससुरालजनों पर लगाया दहेज उत्पीड़न व अश्लील हरकत का आरोप, मुकदमा दर्ज
मिर्जामुराद, वाराणसी (जनवार्ता): स्थानीय थाना क्षेत्र के रखौना गांव की एक विवाहिता ने अपने पति व ससुरालजनों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और अश्लील हरकत का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर मिर्जामुराद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर निवासी प्रियंका पाल का विवाह 15 मई 2025 को रखौना निवासी नीरज कुमार पाल के साथ हुआ था। प्रियंका ने बताया कि शादी में उनके पिता ने 13 लाख रुपये नगद, जेवर व अन्य सामान दिए थे। इसके बावजूद, ससुरालजन कुछ समय बाद आठ लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित किया गया, मारपीट की गई और खाना तक नहीं दिया गया।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि 15 सितंबर 2025 की शाम उनके चचिया ससुर ने कमरे में घुसकर अश्लील हरकत करने की कोशिश की। विरोध करने पर पति, सास, ससुर, देवर व अन्य परिजनों ने मिलकर मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद प्रियंका ने मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा में मेडिकल परीक्षण कराया और पुलिस को तहरीर दी।
प्रारंभ में स्थानीय स्तर पर कार्रवाई न होने पर पुलिस आयुक्त के हस्तक्षेप के बाद मिर्जामुराद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और साक्ष्यों के सत्यापन के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।