स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक
वाराणसी (जनवार्ता)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केशरीपुर, रोहनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में स्नातक विधान परिषद (एमएलसी) निर्वाचन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक रोहनिया एवं स्नातक चुनाव क्षेत्र संयोजक सुरेंद्र नारायण सिंह ने की।

मुख्य अतिथि सुरेंद्र नारायण सिंह ने मंडल अध्यक्षों, पार्षदों, विधानसभा संयोजकों, ब्लॉक संयोजकों और सह-संयोजकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्नातक एमएलसी निर्वाचन में सभी कार्यकर्ता 2023 में स्नातक उत्तीर्ण करने वाले मतदाताओं को “पहले आओ, पहले पाओ” की नीति के तहत अधिक से अधिक वोटर पंजीकरण के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि स्नातक वोटर पंजीकरण के लिए आधार कार्ड और स्नातक प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा। वोटर पंजीकरण की प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू होगी।
बैठक का संचालन जिला मंत्री एवं स्नातक चुनाव सह-संयोजक अश्वनी पांडेय ने किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री एवं स्नातक चुनाव संयोजक सुरेंद्र पटेल, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम, जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर स्नातक मतदाताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने और पंजीकरण प्रक्रिया को तेज करने का संकल्प लिया।

