पिंडरा पावर हाउस में लगा मेगा बिजली बिल समाधान शिविर

पिंडरा पावर हाउस में लगा मेगा बिजली बिल समाधान शिविर

शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण

वाराणसी (जनवार्ता)। पिंडरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को पिंडरा पावर हाउस में एक मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का नेतृत्व स्थानीय विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने किया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी बिजली से जुड़ी समस्याओं को सीधे विधायक एवं अधिकारियों के समक्ष रखा।डॉ. अवधेश सिंह ने उपस्थित बिजली विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी उपभोक्ता के साथ अन्याय न हो और बिल में अनियमितता, जले मीटर, लोड वृद्धि, बिल संशोधन जैसी समस्याओं का तत्काल और निष्पक्ष समाधान किया जाए।

विधायक ने कहा, “2017 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से प्रदेश में बिजली आपूर्ति में ऐतिहासिक सुधार हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में 20-22 घंटे और शहरी क्षेत्रों में 22-24 घंटे बिजली की आपूर्ति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ की सोच को दर्शाता है।

”शिविर में विद्युत विभाग के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से एसी चीफ, सीई, अधीक्षण अभियंता रामअवतार, अधिशासी अभियंता हेमंत सिंह, उपखंड अधिकारी अखिलेश गुप्ता और गुलाबचंद, एसडीओ बड़ागांव, नेवादा, हरहुआ, जेई नागेंद्र सरोज, शिव शंकर, और लाइनमैन गोरख, कमला, मनीष, आनंद, गोविंद यादव, चंद्रेश, कुनाल, करण मेहता, टीजी-2 विभूति यादव सहित मीटर अनुभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।शिविर में मौजूद अधिकारियों ने मौके पर ही दर्जनों मामलों का निस्तारण किया और बाकी समस्याओं को तय समय-सीमा में हल करने का आश्वासन दिया।पिंडरा पावर हाउस में हुआ यह मेगा कैंप ग्रामीणों के लिए एक बड़ा सहारा साबित हुआ, जहां उन्हें सीधे संवाद के माध्यम से अपनी समस्याओं को सामने रखने और तत्काल समाधान पाने का अवसर मिला। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और इसे जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के बीच समन्वय का एक सकारात्मक उदाहरण बताया।

इसे भी पढ़े   लहरतारा, फुलवरिया पुल और रोपवे का उरे के महाप्रबंधक ने जायजा लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *