बरेका में नाटक के माध्यम से दिया “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” का संदेश
वाराणसी (जनवार्ता) : बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के केंद्रीय चिकित्सालय में महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के मार्गदर्शन में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत एक प्रभावशाली जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक निजी नर्सिंग कालेज के प्रशिक्षुओं ने महिला स्वास्थ्य पर आधारित एक प्रेरक नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें यह संदेश दिया गया कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और समाज की नींव है। नाटक ने विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति सजगता और लापरवाही से होने वाले गंभीर परिणामों पर ध्यान केंद्रित किया।
कार्यक्रम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेक्षा पाण्डेय और वरिष्ठ मंडल चिकित्साधिकारी डॉ. मिनहाज अहमद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ नारी परिवार और समाज की आधारशिला है। उन्होंने महिलाओं से अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और किसी भी लक्षण को अनदेखा न करने की सलाह दी। डॉ. पाण्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया यह अभियान महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का लक्ष्य रखता है।
कार्यक्रम में बरेका के जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती कमला श्रीनिवासन सहित अन्य कर्मचारी और पापुलर कॉलेज ऑफ नर्सिंग की सहायक प्रोफेसर सुश्री किरण श्रीवास व अध्यापिका सुश्री हर्षिता उपस्थित रहीं। बड़ी संख्या में बरेका चिकित्सालय के कर्मचारी और नर्सिंग प्रशिक्षु भी शामिल हुए। यह आयोजन समाज में महिला स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने और सशक्त राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।