अधेड़ हकीम ने 7 साल की मासूम से किया दुष्कर्म

अधेड़ हकीम ने 7 साल की मासूम से किया दुष्कर्म

भीड़ ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता) । कोतवाली थाना क्षेत्र के कटेहर इलाके में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 65 वर्षीय कथित हकीम ने सात साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी सुबह करीब 5 बजे बच्ची को उसके घर से बहला-फुसलाकर उठा ले गया और अपने मकान में ले जाकर घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।

पीड़िता की मां का पहले ही निधन हो चुका है। वह पिता और चार भाई-बहनों के साथ रहती है। किसी तरह बच्ची आरोपी के चंगुल से छूटकर रोते-बिलखते घर पहुंची और बड़ी बहन को सारी आपबीती सुनाई। गुस्साए परिजनों व मोहल्ले वालों ने आरोपी महमूद अली को पकड़ लिया और कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

बच्ची की बड़ी बहन की तहरीर पर पुलिस ने महमूद अली के खिलाफ भादंस की संबंधित धाराओं के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली इंस्पेक्टर दया शंकर सिंह ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है तथा 164 के बयान आदि सभी कानूनी कार्रवाई पूरी की जा रही हैं। आरोपी को जल्द ही न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जाएगा।

आरोपी महमूद अली खुद को हकीम बताता था और इलाके में विजिटिंग कार्ड बांटकर मरीजों को बुलाता था। वारदात सामने आते ही पूरे इलाके में भारी आक्रोश है। परिजनों व स्थानीय लोगों ने दोषी को फांसी जैसी कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

इसे भी पढ़े   जनता दर्शन में डीएम ने अधिकारियों को दी सख्त हिदायत
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *