मिर्जमुराद : मेंहदीगंज में  बंद मकान से लाखों की चोरी

मिर्जमुराद : मेंहदीगंज में  बंद मकान से लाखों की चोरी

वाराणसी (जनवार्ता): मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेंहदीगंज गांव में शुक्रवार रात चोरों ने नीरज जोशी के बंद पड़े मकान को निशाना बनाते छत के रास्ते घर में घुसे और अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी, चांदी के सिक्के, सोने की अंगूठी और चैन समेत लाखों रुपये की संपत्ति चुरा ले गए।

शनिवार सुबह जब काम करने वाली महिला मकान पर पहुंची तो दरवाजे खुले और सामान बिखरा देखकर स्तब्ध रह गई। उसने तुरंत मकान मालिक को सूचना दी। सूचना मिलते ही नीरज जोशी और उनके परिजन गांव पहुंचे, जहां टूटी अलमारी और गायब सामान देखकर सभी हैरान रह गए। परिजनों ने तत्काल  पुलिस को सूचित किया।

पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। आसपास के इलाकों में चोरों के सुराग तलाशे जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि चोरी गई संपत्ति की कीमत लाखों रुपये है।

इस घटना से गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस से गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

इसे भी पढ़े   तू लगावेलू जब लिपिस्टिक....' पर स्‍वतंत्रता दिवस पर झूम रहे थे बीएचयू आईआईटी छात्र, वीडियो वायरल होते ही जांच शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *