सीआरपीएफ कैंप में ओपन जिम का मंत्री ने किया शुभारंभ
वाराणसी (जनवार्ता) । केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 95 बटालियन में बाउंड्री वॉल और रोड के नवीनीकरण कार्य के साथ-साथ एक आधुनिक ओपन जिम का उद्घाटन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने किया। इस अवसर पर बटालियन के कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर ने मंत्री का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया।
श्री जायसवाल ने सीआरपीएफ की भूमिका की सराहना करते हुए कहा, “देश का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल होने के नाते सीआरपीएफ आंतरिक और बाहरी सुरक्षा में अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाता है। मैं हमेशा इस बल की सेवा के लिए तत्पर रहूंगा और इसके विकास में हर संभव योगदान दूंगा।”
इस समारोह में द्वितीय कमान अधिकारी राजेश सिंह, आलोक कुमार और उप कमांडेंट नवनीत कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। यह पहल 95 बटालियन के परिसर को और अधिक सुदृढ़ करने तथा जवानों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।