गांव से स्कूल जाती नाबालिग युवती लापता
चौबेपुर(जनवार्ता ): स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग युवती सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकली, लेकिन अभी तक वापस नहीं लौटी है। परिवार और ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। गुमशुदा युवती हाईस्कूल की छात्रा बताई जा रही है।

इस संबंध में थाना प्रभारी चौबेपुर अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है और युवती को ढूंढने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से युवती को जल्द से जल्द सुरक्षित बरामद करने की मांग की है।

