मिर्ज़ामुराद : 25 दिन के मासूम की रजाई में दम घुटने से दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम
वाराणसी (जनवार्ता) : मिर्ज़ामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव में एक हृदयविदारक हादसा सामने आया है। मात्र 25 दिन के दूधमुंहे बच्चे की रजाई ओढ़कर सोने के दौरान दम घुटने से मौत हो गई। इस घटना से परिवार सहित पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

जानकारी के अनुसार, राहुल कुमार की पत्नी सुधा देवी की शादी करीब दो साल पहले हुई थी। 25 दिन पहले उनके घर पहली संतान के रूप में पुत्र का जन्म हुआ था। हाल ही में बच्चे की बरही रस्म पूरी हुई थी और घर में खुशियां छाई हुई थीं। गुरुवार रात मां ने बच्चे को दूध पिलाकर सीने से लगाकर सुलाया और ठंड से बचने के लिए खुद और बच्चे पर रजाई ओढ़ ली।
सुबह जब सुधा देवी की नींद खुली तो बच्चा अचेत अवस्था में था और कोई हलचल नहीं कर रहा था। घबराई मां ने परिजनों को जगाया। आनन-फानन में बच्चे को मोहनसराय स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह खबर सुनते ही मां फूट-फूटकर रोने लगीं और बच्चे को गोद में लेकर बिलखने लगीं। अस्पताल में भारी भीड़ जुट गई और हर किसी की आंखें नम हो गईं।
बच्चे के पिता राहुल कुमार ने बताया कि शादी के बाद लंबे इंतजार के बाद पहली संतान आई थी, घर में खुशियां थीं, लेकिन एक पल में सब मातम में बदल गया। परिजनों ने परंपरा अनुसार बच्चे का अंतिम संस्कार गंगा तट पर विधि-विधान से किया।
यह घटना सर्दी के मौसम में नवजात शिशुओं के साथ सोते समय सावधानी बरतने की याद दिलाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड से बचाव के चक्कर में रजाई या भारी कंबल से बच्चे का मुंह ढक जाना खतरनाक हो सकता है।

