मिर्जामुराद : अज्ञात बदमाशों ने गुमटी में लगाई आग, सीसीटीवी में कैद

मिर्जामुराद : अज्ञात बदमाशों ने गुमटी में लगाई आग, सीसीटीवी में कैद

वाराणसी  (जनवार्ता)। मिर्जामुराद के मुख्य बाजार में शनिवार की रात शरारती तत्वों ने एक दुकानदार की गुमटी में आग लगा दी। इस घटना में दुकान में रखा इलेक्ट्रॉनिक वजन कांटा, करीब 2,500 रुपये नकद और अन्य सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया। नुकसान हजारों रुपये का बताया जा रहा है।

rajeshswari

सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की हरकतें साफ कैद हो गई हैं। पुलिस अब इन फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, मुबारकपुर (इस्लामपुर) गांव निवासी मुनव्वर अली पिछले कई वर्षों से मिर्जामुराद बाजार में इसी गुमटी पर मुर्गा बेचने का कारोबार कर रहे हैं। शनिवार रात वह रोज की तरह गुमटी बंद कर घर लौट गए थे। रात में मौका पाकर अज्ञात बदमाशों ने एक पुराने टायर में आग लगाकर उसे गुमटी के पास रख दिया। आग तेजी से फैल गई और पूरी गुमटी जलकर खाक हो गई।

रविवार सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने जली हुई गुमटी देखकर मुनव्वर अली को सूचना दी। इसके बाद पीड़ित ने मिर्जामुराद थाने पहुंचकर अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है।

थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय व्यापारियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और बाजार में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।

इसे भी पढ़े   वाराणसी में गंगा का जलस्तर लाल निशान की ओर
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *